Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. माफिया अतीक अहमद के परिवार पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा, जाने पूरा मामला

माफिया अतीक अहमद के परिवार पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा, जाने पूरा मामला

By प्रिया सिंह 
Updated Date

प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अतीक के जेल में बंद दो बेटों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है। राजधानी लखनऊ के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने यह केस दर्ज कराया है। यह एफआईआर प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराई गई है।

पढ़ें :- नैनी सेंट्रल जेल में बंद नफीस बिरयानी की हार्ट अटैक से मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि अतीक के अभी दो बेटे जेल में बंद है। इनका नाम मोहम्मद उमर और अली अहमद है। मोहम्मद उमर को  लखनई के जेल में बंद किया गया है जबकि अली अहमद को प्रयागराज जेल में बंद किया गया है। जिसके बाद से लखनऊ के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने इनके उपर एक और केस दर्ज करा दिया है।

अतीक के दोनों बेटों के साथ ही उसके करीबी आसाद कालिया, गनर एहतेशाम करीम, मोहम्मद नुसरत और अजय के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है। 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी नहीं देने पर अपहरण कराने, जान से मारने की धमकी देने और एक करोड़ 20 लाख रुपए की रंगदारी वसूलने के मामले में यह केस दर्ज कराया गया है।

हालांकि, शिकायतकर्ता बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम भी अतीक गैंग का मेंबर है और उसके खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज । पिछले दिनों मोहम्मद मुस्लिम और अतीक के बेटे असद की बातचीत का ऑडियो सामने आया था।

पढ़ें :- अतीक के बेटे अली-उमर पहुंचे हाईकोर्ट, बोले-कचहरी आने में जान को खतरा, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई जाए पेशी
Advertisement