अमृतसर। बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक करतूत को असफल कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो मंगलवार देर शाम गहरी धुंध के बीच बीएसएफ के जवान गश्त कर रहे थे। इस दौरान जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। इस पर चौकस जवानों ने तुरंत फायरिंग की। इसके बाद आवाज आनी बंद हो गई और ड्रोन पाकिस्तान लौट गया।
पढ़ें :- Video-नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा ने बांटा जूता, AAP बोली-BJP कर रही लोकतंत्र की हत्या और EC आंखों पर पट्टी बांध देख रहा है तमाशा
बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद ड्रोन पाकिस्तान की सीमा पर जा गिरा है। इसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स के जवान ड्रोन को उठा ले गए हैं। ड्रोन की इस घुसपैठ की खबर पुलिस और अन्य एजेंसियों को दी गई। इसके बाद बीएसएफ और पुलिस ने दाओके गांव को घेर लिया।
बीएसएफ ने बुधवार सुबह पुलिस व अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर सर्च अभियान शुरू कर किया। सर्च के दौरान भरोपाल गांव के निकट बाड़ के पीछे खेत में पीले रंग की टेप में लिपटा एक पैकेट मिला। जांच में उसके अंदर से चार किलो और 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।