Israeli attacks on Gaza-Lebanon: मिडिल ईस्ट में हमास और हिजबुल्लाह के खात्मे की कसम खाने वाला इजरायल लगातार गाजा और लेबनान पर हमला कर रहा है। उसके ताजा हमलों में 134 नागरिकों के मारे जाने की खबर है। जिसमें 50 से ज्यादा बच्चे भी शामिल है। जबकि कई लोग हमलों में घायल भी हुए हैं। वहीं, इजरायल ने कहा है कि उसने हमास के बुनियादी ढांचे और नुसेरात शरणार्थी शिविर के पास सक्रिय एक आतंकवादी को निशाना बनाया है।
पढ़ें :- गाजा से जिंदा बची यजीदी महिला ने सुनायी ISIS आतंकियों की खौफनाक दास्तां; बोली- हमें मासूम बच्चों का मांस खिलाया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने शुक्रवार को लेबनान के उत्तर पूर्वी गांवों पर हमला किया। इस हमले में कम से कम 52 लोग मारे गए। इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। उत्तरी गाजा में लोगों के घरों को निशाना बना कर किए गए हमलों में 84 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें 50 से अधिक बच्चे शामिल हैं। इन हमलों में जबालिया शरणार्थी शिविर में कई लोग मारे गए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से लेबनान में 2,897 से अधिक लोग मारे गए हैं और 13,150 घायल हुए हैं। मरने वालों में एक चौथाई महिलाएं और बच्चे थे।
यूएन की एजेंसियों का अनुमान है कि लेबनान पर इजरायल के हमलों के बाद से 1.4 मिलियन लोग विस्थापित हो चुके हैं। दूसरी तरफ, इजरायली सेना का कहना है कि गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक वाहन पर हवाई हमले में हमास के राजनीतिक ब्यूरो के एक बड़े नेता इज़ अल-दीन कसाब और उनके सहायक अयमान अयेश की मौत हो गई। हमास ने अपने नेता की मौत की पुष्टि की है। अयमान अयेश हमास के आखिरी बचे हुए बड़े नेताओं में से एक था।