निर्देशक अनुराग कश्यप के फैंस उन्हें बडें पर्दे मेे देखना चाहते है तो हम बता दें कि उनका इंतजार खत्म होने वाला है ।19 अक्टूबर को रीलिज होने वाली फिल्म लियो में साउथ के सुपरस्टार लोकेश कनगराज के साथ बॉडीवुड के नामी निर्देशक अनुराग कश्यप भी नजर आएगें। विजय की फिल्म लियो में सुपरस्टार लोकेश कनगराज के साथ निर्देशक अनुराग कश्यप अहम भूमिका निभाएंगे। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
अनुराग कश्यप का सपना होने वाला है सच
कुछ समय पहले बॉलीवुड के नामी निर्देशक अनुराग कश्यप ने इच्छा जताई थी कि वह दलपति विजय की फिल्म लियो में अभिनय करना चाहते हैं। उनका यह सपना सच हो गया है। अनुराग कश्यप लियो की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं। साउथ सुपरस्टार विजय और निर्देशक लोकेश कनगराज इन दिनों आगामी फिल्म लियो को लेकर सुर्खियों में हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे अनुराग कश्यप के फैंस को हर दिन इसको लेकर नया अपडेट मिल रहा है। इससे पहले भी अनुराग कश्यप को तमिल अभिनेता-निर्देशक शशिकुमार की फिल्म सुब्रमण्यपुरम ने ही उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर बनाने के लिए प्रेरित किया गया था। इस फिल्म में उन्होंने किरदार करने को मना कर दिया था।
अहम भूमिका में दिखेगें अनुराग कश्यप
फिल्म में अनुराग कश्यप अहम भूमिका में नजर आएगें। उन्हें फिल्म लियो के कलाकारों में शामिल कर लिया गया है। एक इंटरव्यू में अनुराग ने लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स में मरने की इच्छा जताई थी। लोकेश कनगराज ने बताया कि बस कुछ दिन की शूटिंग बाकी है जिससे थलपति विजय और लियो की पूरी टीम जल्द ही खत्म कर लेंगी ।
कश्मीर में करेंगे शूटिग
अनुराग इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित नजर आ रहें है। इस फिल्म के चलते वह कश्मीर गए हुए है जहां पैच वर्क सीन शूट में अनुराग भी नजर आएगें। फिल्म की कुछ ही दिनों की शूटिंग बची है, ऐसे समय में यह बताया जा रहा है कि अनुराग कश्यप फिल्म के सितारों में शामिल हो गए हैं। फिल्म में वह दिलचस्प और अहम किरदार में देखे जाएंगे। लियो की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में विजय, संजय दत्त और तृषा मुख्य भूमिकाओं में हैं।