नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा किसी भी समय बच्चे को जन्म दे सकती हैं और ऐसे समय में उनके पति विराट कोहली अपनी पत्नी के समीप हैं। इस खास वक्त के लिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी अधूरा छोड़ दिया है।
पढ़ें :- Breast cancer से जूझ रही एक्ट्रेस ने की गृहलक्ष्मी से की वापसी, देखें तस्वीरें
आपको बता दें, विराट के इस कदम की कई पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना भी की, लेकिन विराट को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा। इसी बीच विराट-अनुष्का की एक फोटो बेहद वायरल हुई है जिसे उन्हें बिना बिताए चुपचाप खींच लिया गया है। विराट और अनुष्का अपने घर की बालकनी में बैठे हुए हैं और ब्रेकफास्ट का मजा ले रहे हैं। इस लम्हे को कैमरे से क्लिक कर लिया गया है।
यह बात अनुष्का को पसंद नहीं आई। उन्होंने इसको लेकर मीडिया को फटकार भी लगाई है। उनका कहना है कि यह उनकी प्राइवेसी में दखल है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा कि इतनी बार निवेदन करने के बावजूद मीडिया हमारी प्राइवेसी में दखल दे रहा है। इसे अब बंद करो।