Apple Mumbai Store Launch : Apple भारत में अपना पहला retail store 18 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खुल गया है। iphone बनाने वाली कंपनी के CEO Tim Cook ने मुंबई में Apple BKC स्टोर का उद्घाटन किया। टिम कुक आज खुद भी एप्पल स्टोर में आए ग्राहकों का स्वागत कर रहे हैं। मुंबई के पहले एप्पल स्टोर की ओपनिंग में सैकड़ों फैंस मौजूद रहे और ये स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
पढ़ें :- Reels on WhatsApp: अब वॉट्सऐप पर भी देख पाएंगे रील्स! अपनाएं ये आसान तरीका
एपल का Mumbai में खुला पहला स्टोर Apple BKC के नाम से जाना जा रहा है। स्टोर में न के बराबर लाइट का इस्तेमाल किया गया है। भारत में 25 साल का सफर पूरा होने पर एपल ने पहला स्टोर लॉन्च किया है। एप्पल का स्टाफ गर्मजोशी और उत्साहित है। बता दें कि एपल ने भारत में पहली बार 1984 में Macintosh को पेश किया था और अब 25 साल बाद पहला एपल स्टोर एपल BKC, मुंबई में खोला गया है।