नई दिल्ली। iPhone खराब होने पर अब सर्विस सेंटर जाने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी। दिग्गज टेक कंपनी Apple अब अपने यूजर्स को कुछ iPhone मॉडल्स और Apple Mac Computer को खुद से रिपेयर यानी DIY (Do It Yourself) की सहूलियत देने वाली है। कंपनी की यह सेल्फ रिपेयर सर्विस को अगले साल से शुरू किया जाएगा। शुरुआती दौर पर ऐपल की यह सर्विस अमेरिका समेत कुछ और देशों में रोलआउट की जाएगी। इस सर्विस के साथ ऐपल दुनिया का पहला ऐसा ब्रैंड बन गया है, जो यूजर्स को खुद से स्मार्टफोन और कंप्यूटर को रिपेयर करने की फैसिलिटी ऑफर कर रहा है।
पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर झूठा ज्ञान देकर बुरी तरह फंसे मेटा कंपनी के मालिक मार्क जकरबर्ग, संसदीय समिति करेगी तलब
DIY रिपेयर सर्विस के तहत कंपनी सबसे पहले iPhone 13 और iPhone 12 Series के डिवाइसेज के लिए पार्ट्स और टूल्स उपलब्ध कराएगी। इसके बाद Mi चिप वाले मैक कंप्यूटिंग डिवाइस के साथ MacBook Pro 14 और iMac 24 इंच के लिए इसे रोलआउट किया जाएगा। ऐपल आईफोन और मैक कंप्यूटर्स को खुद से रिपेयर करने के लिए आपको आईफोन और मैक के असली पार्ट्स और टूल्स को खरीदना पड़ेगा। टूल्स और पार्ट्स को नई ऐपल सेल्फ सर्विस रिपेयर ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। उम्मीद की जा रही है कि ऐपल की इस सर्विस के आने से बाद यूजर्स की सर्विस सेंटर विजिट्स में काफी कमी आएगी।