HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video : वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने कैसे बचाई अंडमान पुलिस के दो घायल कर्मियों की जान, नहीं था द्वीप पर कोई लैंडिंग जोन

Video : वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने कैसे बचाई अंडमान पुलिस के दो घायल कर्मियों की जान, नहीं था द्वीप पर कोई लैंडिंग जोन

भारतीय वायुसेना (IAF) ने मंगलवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें हेलीकॉप्टर से अंडमान और निकोबार के दूरदराज के नारकोंडम द्वीप (Narcondam Island) से दो गंभीर रूप से घायलों को बचाते हुए दिखाया गया। ये दोनों व्यक्ति अंडमान पुलिस (Andaman Police) के कर्मी हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (IAF) ने मंगलवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें हेलीकॉप्टर से अंडमान और निकोबार के दूरदराज के नारकोंडम द्वीप (Narcondam Island) से दो गंभीर रूप से घायलों को बचाते हुए दिखाया गया। ये दोनों व्यक्ति अंडमान पुलिस (Andaman Police) के कर्मी हैं। वायुसेना ने बताया इस द्वीप पर कोई लैंडिंग जोन नहीं था। पायलटों ने चट्टानों और समुद्र के बीच सटीक तरीके से कम ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर उड़ाया, जिससे घायलों को सुरक्षित स्थान पर लाना संभव हो सका।

पढ़ें :- VIDEO : पंचकूला में इंडियन एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश , हादसे में पायलट बाल-बाल बचे

पढ़ें :- Agra News:पैराशूट ट्रेनिंग के दौरान Indian Air Force के अधिकारी की दर्दनाक मौत, समय से पैराशूट न खुलने की वजह से हुआ हादसा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...