Skin Hydrating Face Packs: चमकता हुआ चेहरा पाने के लिए खीरे को सलाद के साथ साथ आप इसका फेसपैक ट्राई कर सकते है। इस फेसपैक से चेहरा हाइड्रेट करता है साथ ही स्किन में ग्लो भी आता है। खीरे का फेसपैक लगाने से चेहरा पर ग्लो और निखार आता है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
खीरे का फेसपैक बनाने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चौथाई कसा हुआ खीरा को अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इस पैक को 15 मिनट बाद धूल दें।
इस खीरे में विटामिन ए, सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट की वजह से खीरा स्किन में सूदिंग व मॉइस्चराइजर का काम करता है। इस फेसपैक को लगाने से सनबर्न और एक्ने सहित कई दिक्कतें दूर हो सकती है।
बादाम और खीरा का फेसपैक
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
एक चम्मच बादाम का पाउडर या तेल में एक चौथाई खीरा मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर लगा लें। दस मिनट बाद धो लें।
बेसन और खीरा फेसपैक
बेसन और खीरे के फेसपैक लगाने से स्किन को साफ करने और एक्सफोलिएट करने में हेल्प करता है। इससे टैनिंग कम होती है।
टमाटर और खीरे का फेसपैक
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
टमाटर और खीरे का फेसपैक लगाना स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे बढ़ती उम्र की लक्षण कम होते है साथ ही सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन की रक्षा करता है। इसे बनाने के लिए एक चौथाई छिले हुए खीरे को आधे टमाटर के साथ पीस लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। दो मिनट तक मालिश करें। 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।
आलू और खीरे का फेसपैक(Cucumber Face Pack) भी स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है। इस फेसपैक से चेहरे पर निखार आता है। साथ ही चेहरे के दाग धब्बों को भी दूर करता है। इस फेसपैक को बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच आलू का रस और एक चम्मच खारे का रस को मिक्स कर लें। अब कॉटन की मदद से इसे टोनर की तरह चेहरे पर लगा लें। 10 से 15 मिनट के बाद धो लें।