Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पाकिस्तान में हथियारबंद लोगों ने ट्रेन को किया हाईजैक, BLA ने 120 यात्रियों को बनाया बंधक, छह पाक सैनिक मारे गए 

पाकिस्तान में हथियारबंद लोगों ने ट्रेन को किया हाईजैक, BLA ने 120 यात्रियों को बनाया बंधक, छह पाक सैनिक मारे गए 

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान में मंगलवार को ट्रेन हाईजैक कर ली गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बलूचिस्तान के माच क्षेत्र में हथियारबंद लोगों ने पेशावर से क्वेवटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने किया है। संगठन ने ट्रेन में सवार 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है। इसके अलावा हमले में छह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।

पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

इस बार बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाक‍िस्‍तान की सबसे खास ट्रेन जाफर एक्सप्रेस पर कब्ज़ा करते हुए 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है। बीएलए के प्रवक्ता ने बताया कि यह ऑपरेशन बीएलए मजीद ब्रिगेड फतेह स्क्वाड (BLA Majeed Brigade Fateh Squad) और एसटीओएस की ओर से चलाया जा रहा है। उधर, ट्रेन पर कब्‍जा होने की खबर जैसे ही पाक‍िस्‍तान की सरकार और आर्मी को मिली उनकी सांसें अटक गई हैं। बंधकों को रिहा कराने की कोश‍िशें हो रही हैं।

पाक‍िस्‍तानी अखबार डॉन (Pakistani Newspaper Dawn) के मुताबिक, मंगलवार को बलूचिस्तान में पेशावर जाने वाली ट्रेन पर गोलीबारी की गई। इसके बाद तुरंत सेना को अलर्ट क‍िया गया। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा, क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस (Jaffar Express) पर पेहरो कुनरी और गदलार के बीच भारी गोलीबारी की खबरें हैं। रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ (Railway Controller Muhammad Kashif) ने बताया कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। लेकिन बलूच लिबरेशन आर्मी (Baloch Liberation Army) के जवानों का दावा है क‍ि उन्‍होंने पूरी ट्रेन पर कब्‍जा कर ल‍िया है।

सुरंग में बलूच‍ विद्रोह‍ियों ने रोकी ट्रेन
पाक‍िस्‍तान रेलवे के मुताबिक, ट्रेन जब सुरंग संख्या 8 से होकर गुजर रही थी, तभी हथियारबंद आतंक‍ियों ने ट्रेन को रोक ल‍िया। यात्रियों और कर्मचार‍ियों से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है। अस्‍पतालों में आपातकाल लागू कर द‍िया गया है। एंबुलेंस और सुरक्षा बलों को उस इलाके की ओर रवाना क‍िया गया है।रिंद ने कहा कि चट्टानी इलाका होने के कारण अधिकारियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर और ट्रेनें भेज दी हैं।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी
Advertisement