Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Breaking: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सेना का लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Breaking: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सेना का लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

By Abhimanyu 
Updated Date

Army Fighter Aircraft Crash: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर सेना का फाइटर विमान (Fighter Aircraft) हादसे का शिकार हो गया। राहत की बात यह रही कि किसी की मौत नहीं हुई। विमान में दोनों पायलट घायल होने की सूचना आई है।

पढ़ें :- यूपी में दो पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, 23 जनवरी से इन जिलों में बारिश का ओलावृष्टि अलर्ट

जानकारी के अनुसार, नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार की दोपहर सेना का यह फाइटर विमान (Fighter Aircraft) अनियंत्रित होकर एक खेत में जा गिरा, जिसके बाद विमान में आग लग गई। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। विमान क्रेश (Aircraft Crash) होने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है।

अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास आज एक ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जबकि यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Advertisement