Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Traffic Challan Alert : अब दिल्ली में बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग और बगैर सीट बेल्ट कार ड्राइविंग करने पर एआई काटेगा चालान

Traffic Challan Alert : अब दिल्ली में बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग और बगैर सीट बेल्ट कार ड्राइविंग करने पर एआई काटेगा चालान

By संतोष सिंह 
Updated Date

Traffic Challan: दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात नियमों (Traffic Rules) को लेकर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। दिल्ली की सड़कों पर अब पुराने कैमरे की जगह ऐसे कैमरे लगाए जाएंगे जो 15 से अधिक श्रेणी में आपका चालान काटने की क्षमता रखता हो। ऐसे में दिल्ली की सड़कों पर यातायात नियमों (Traffic Rules)  की अनदेखी करना अब भारी पड़ने वाला है।

पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल

आने वाले दिनों में आपको दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) रोकेगी नहीं, बल्कि आपके घर सीधे चालान पहुंच जाएगा। ऐसे में दल्ली मे तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने और लाल बत्ती पार करने पर ही पहले वाले कैमरे चालान करते थे, मगर अब बिना हेलमेट बाइक चलाने, ट्रिपलिंग लोडिंग करने और कार के अंदर बिना सीट बेल्ट के ड्राइविंग करने पर एआई कैमरा (AI Cameras)  चालान काटेगा।

बता दें कि दिल्ली की सड़कों पर अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैमरे की नजर रहेगी।दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation)  शुरुआती चरण में 100 एआई कैमरे दिल्ली की सड़कों पर लगाने जा रही है। इसमें तकरीबन 20 करोड़ की लागत आने वाली है। यह कैमरा सड़क के दोनों तरफ कवर करेगा। नई व्यवस्था के तहत बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर, गलत साइड से गाड़ी लेकर आने पर, दोपहिया वाहन पर ट्रिपल लोडिंग करने पर, बगैर सीट बेल्ट के कार चलाने पर, वाहन या गाड़ी चलाते मोबाइल पर बात करने पर, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (Pollution Certificate) नहीं होने पर और ओवर स्पीडिंग को लेकर चालान काटेगी।

दिल्ली में अब ऐसे कटेगा आपका ट्रैफिक चालान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)  की मदद से सड़क दुर्घटना में कामी लाने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए एआई (AI)  आधारित कैमरा गाड़ियों के नंबर प्लेट की पहचान कर लोगों पर नजर रखेगी। इस प्रोजेक्ट पर पहले चरण में 20 करोड़ रुपये लागात आने की संभावना है। इसके लिए दिल्ली सरकार (Delhi  Government) के परिवहन विभाग (Transport Corporation) ने निविदा जारी कर दिया है।

पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

एआई कैमरा ऐसे रखेगी नजर

पिछले दिनों सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Transport Corporation)  ने एकीकृत यातायात प्रवर्तन प्रबंधन प्रणाली तैनात करने का सुझाव दिया था। इस सुझाव में दिल्ली में सामान्य कैमरे की जगह एआई आधारित कैमरे लगाने की सुझाव दिया गया था। इस सुझाव में जिक्र था कि एआई कैमरे (AI Cameras) के वीडियो की मदद से दुर्घटनाओं और मौत की संख्या में कमी आएगी।

बता दें कि एआई आधारित कैमरा दिल्ली की सड़कों पर खतरनाक ड्राइविंग और स्टंट पर भी नजर रखेगा। एआई आधारित कैमरा आपकी हर गतिविधि वाहन पोर्टल पर भेजेगा और फिर चालान आपके घर पहुंच जाएगा। बता दें कि दिल्ली में पिछले साल 6 लाख से अधिक चालान हुए हैं, जिसमें से तकरीबन 2 लाख चालान बिना हेलमेट, 1 लाख 15 हजार चालान स्टाप लाइन पर नहीं रुकने पर, 26 हजार चालान ट्रिपल लोडिंग और 6 हजार से ज्यादा चालान मोबाइल पर बात करने पर हुई है।

Advertisement