Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ‘चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बारे में इससे क्या संदेश जाता है?’

‘चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बारे में इससे क्या संदेश जाता है?’

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों के बीच रविवार को चुनाव आयुक्त अरुण गोयल (Election Commissioner Arun Goyal) ने इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। उनके इस्तीफे पर राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल (Rajya Sabha MP Kapil Sibal) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि कुछ गंभीर बात है जिसके आधार पर अरुण गोयल (Arun Goyal) ने इस्तीफा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा (BJP)  पर भी निशाना साधा है।

पढ़ें :- सीएम केजरीवाल का मोदी सरकार पर निशाना, कहा-21 दिनों में जहां-जहां संभव होगा BJP को हराने के लिए प्रचार करूंगा

अगर चुनाव से ठीक पहले आप इस्तीफा देते हैं, तो जाहिर है कि कुछ गंभीर बात है

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा कि यह निश्चित रूप से आश्चर्यजनक है। अगर चुनाव से ठीक पहले आप इस्तीफा देते हैं, तो जाहिर है कि कुछ गंभीर बात है जिसके आधार पर उन्होंने इस्तीफा दिया होगा। मैं उस कारण का अनुमान नहीं लगा सकता हूं, लेकिन जाहिर तौर पर मतभेद का कुछ तत्व है। खासकर जब उनका कार्यकाल अभी खत्म नहीं हुआ था।

सिब्बल ने भाजपा (BJP)  पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आयोग को अपने ही लोगों से भर देंगे जैसा कि उन्होंने पहले भी किया है। चुनाव कार्यक्रम को सत्तारूढ़ दल के हित के अनुरूप बनाया जाएगा। हमने इससे पहले भी देखा है जब भाजपा (BJP)   के लोगों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन (Code of Conduct Violation) करने वाले भाषणों पर कार्रवाई नहीं की जाती है। किसी विपक्षी सदस्य द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन (Code of Conduct Violation) करने पर उन्हें तुरंत नोटिस दे दिया जाता है। हम इस आयोग के व्यवहार को जानते हैं, इसलिए हमें इनसे कोई अपेक्षा नहीं है।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भी अरुण गोयल (Arun Goyal) के इस्तीफे पर भाजपा (BJP) पर तंज कसा है। टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने कहा कि भाजपा बंगाल विरोध और बंगाली विरोधी है। यह बाहरी लोगों और जमीनदारों की पार्टी है। बंगाल के लिए फंड भी बंद कर दिया गया है। केवल बंगाल में ही केंद्रीय बलों को भेजा जा रहा है, गुजरात और उत्तर प्रदेश में नहीं भेज रहे हैं। चुनाव से पहले ही चुनाव आयुक्त अरुण गोयल (Election Commissioner Arun Goyal)  ने इस्तीफा दे दिया। इससे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बारे में क्या संदेश जाता है? टीएमसी आपको बंगाल में आकर हमारे वोट लूटने नहीं देगी।

पढ़ें :- यूपी में दोपहर एक बजे तक 39.68 प्रतिशत हुआ मतदान, सपा-भाजपा ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

जानें क्या है इस्तीफा देने का कारण?

सूत्रों के मुताबिक, गोयल ने निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है। सरकार की तरफ से उन्हें इस्तीफा नहीं देने के लिए मनाने की भी कोशिश हुई, लेकिन वह नहीं माने। सूत्रों का दावा है कि पांच मार्च को गोयल सेहत का हवाला देते हुए कोलकाता दौरा बीच में छोड़ आए थे। आठ मार्च को उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव के साथ चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती के संबंध में बैठक में हिस्सा लिया था। इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) भी थे। कुछ रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि ‘विभिन्न मुद्दों पर मतभेद’ थे, जिसके कारण इस्तीफा दिया गया है।

Advertisement