WhatsApp Sticker AI Feature: पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इसी कड़ी में वॉट्सऐप एक और नया फीचर लाने जा रहा है, जिसमें एआई की मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर स्टिकर (Sticker) बना सकेंगे और उसे भेज सकेंगे।
WhatsApp AI Sticker: पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इसी कड़ी में वॉट्सऐप एक और नया फीचर लाने जा रहा है, जिसमें एआई की मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर स्टिकर (Sticker) बना सकेंगे और उसे भेज सकेंगे।
वॉट्सऐप के नए फीचर्स को मॉनिटर करने वाली Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.10.23 बीटा अपडेट से पता चला है कि यूजर्स के ऐसे स्टिकर का क्रिएशन शॉर्टकट रोल आउट किया जा रहा है। इसके जरिए यूजर्स बड़ी आसानी से स्टिकर बना सकते हैं। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। यह अभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
हालांकि, वॉट्सऐप (WhatsApp) की ओर से अभी तक नए फीचर (New Feature) को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि ये नया फीचर जून के महीने तक यूजर्स को उपलब्ध करवा दिया जाएगा।