Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, गिरफ्तारी और रिमांड के फैसले को दी चुनौती

Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, गिरफ्तारी और रिमांड के फैसले को दी चुनौती

By शिव मौर्या 
Updated Date

Arvind Kejriwal: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को राहत देने से इनकार करते हुए उन्हें 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

पढ़ें :- Kailash Gahlot Resign : दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा; केजरीवाल को पत्र लिख बताई वजह

वहीं, अब हाईकोर्ट में दायर याचिका में उनकी ओर से दलील दी गई है कि ईडी की गिरफ्तारी और रिमांड का आदेश दोनों अवैध हैं। ऐसे में वो तुरंत ईडी की हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं। केजरीवाल की ओर से हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से रविवार 24 मार्च तक तत्काल सुनवाई की मांग की गई है।

बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें शुक्रवार (22 मार्च) को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को छह दिनों के लिए ईडी रिमांड पर भेज दिया।

Advertisement