Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Arvind Kejriwal : आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे सीएम केजरीवाल, AAP ने कहा- कानूनी रूप से सही समन की तामील करेंगे

Arvind Kejriwal : आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे सीएम केजरीवाल, AAP ने कहा- कानूनी रूप से सही समन की तामील करेंगे

By Abhimanyu 
Updated Date

Arvind Kejriwal : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज शुक्रवार को भी ईडी के सामने पेश नहीं होने वाले हैं। इसी के साथ केजरीवाल ने पांचवी बार ईडी के समन की अनदेखी की है। वहीं, ईडी के समन (ED Summons) पर उनकी पार्टी यानी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कहा कि ईडी का समन ग़ैर कानूनी है और कानूनी रूप से सही समन की तामील करेंगे। इससे पहले ईडी ने 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को दिल्ली सीएम को समन भेजा था, लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।

पढ़ें :- AAP candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 प्रत्याशियों के नाम का किया एलान, देखिए लिस्ट

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने ईडी के समन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘मोदी जी का मक़सद केजरीवाल को गिरफ़्तार करना हैं और ऐसा करके वो दिल्ली की सरकार गिराना चाहते हैं। हम ये क़तई नहीं होने देंगे।’ दूसरी तरफ, सीएम केजरीवाल ने एक्स पर चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा, ‘पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट चोरी किए। अब इसके ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रही जनता को जगह जगह दिल्ली भर में रोका जा रहा हैं।’

इससे पहले सीएम केजरीवाल चौथ समन पर भी ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए थे। उस समय केजरीवाल ने कहा था कि “ईडी ने उन्हें चौथा नोटिस भेजा है। ईडी ने नोटिस में कहा है कि आप 18 या 19 जनवरी में से किसी भी तारीख को आ जाइए। ईडी द्वारा भेजे गए चारों नोटिस कानून की नजर में गैरकानूनी और अमान्य हैं। ईडी द्वारा पहले जब भी इस तरह के नॉन स्पेसिफिक जनरल नोटिस भेजे गए, उनको कोर्ट ने निरस्त कर दिया और उसे गैरकानूनी व अमान्य करार दिया है।

Advertisement