नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऐलान किया कि जल्द ही दिल्ली में नर्सरी कक्षाओं में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। सीएम केजरीवाल ने ये घोषणा आज दिल्ली सचिवालय में कई प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रबंधन के साथ हुई एक बैठक में की। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कई स्कूलों में कोरोना को देखते हुए कक्षाएं शुरू कर गई हैं।
पढ़ें :- HMPV वायरस कोई नया नहीं, हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे : जेपी नड्डा
Had an interaction with principals and authorities of private schools in Delhi | LIVE https://t.co/6qQ16TGWW5
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2021
वहीं, अब नर्सरी कक्षाओं में एडमिशन की मांग की जा रही है, जिसके कारण अब इसकी प्रक्रिया भी दिल्ली सरकार जल्द शुरू करेगी। इस बैठक के दौरान केजरीवाल ने ये भी कहा कि कोरोना के बीच लोग इकॉनमी खोलने की बात कर रहे हैं। मगर कोई भी बच्चों के स्वास्थ्य के साथ छेड़छाड़ नहीं कर चाहता है।
पढ़ें :- Big Breaking-प्रशांत किशोर को अब मिली बिना शर्त के जमानत, जेल से आए बाहर
कोरोना के कारण स्कूलों को खोलने में ढिलाई की गई है, लेकिन सरकार चाहती है कि अब जल्दी इस प्रक्रिया को वापस से शुरू किया जाए। इसके लिए कोशिश की जा रही है।