नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे का एलान कर दिया है। मंगलवार को वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात कल शाम 4.30 बजे एलजी सचिवालय में होगी।
पढ़ें :- कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे...देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण: केजरीवाल
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि कल मंगलवार को वे अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री पद से देंगे। आज उन्होंने उपराज्यपाल से इस्तीफा देने के लिए समय मांगा और कल शाम का उन्हें समय मिला है। आज इस घटनाक्रम के ऊपर सीएम ने राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई थी। सीएम ने वहां पर मौजूद सभी नेताओं से एक-एक करके नए मुख्यमंत्री के विषय में चर्चा की। उनसे फीडबैक लिया है और कल विधायक दल की बैठक होगी और इस चर्चा को दूसरे चरण में लेकर जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सीएम केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जाएगा। सूत्रों की माने तो विधायक दल की बैठक में कोई चौंकाने वाला नाम सबके सामने आ सकता है, जिसे दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि जिन नामों की चर्चा हो रही है उनसे अलग किसी नाम का एलान किया जाएगा।