Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. असदुद्दीन ओवैसी, बोले- पीएम मोदी ‘नोटबंदी दिवस’ क्यों नहीं मनाते?

असदुद्दीन ओवैसी, बोले- पीएम मोदी ‘नोटबंदी दिवस’ क्यों नहीं मनाते?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) के नवंबर 2016 में 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले पर एक बार फिर राजनीति गर्म है। इसकी वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने सोमवार को अपना फैसला सुनाया है।

पढ़ें :- कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरा, 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने सरकार के फैसले को बरकरार रखा और याचिकाओं को खारिज कर दिया। वहीं अब इस मामले को लेकर बयानों का दौर भी जारी हो गया है। जहां बीजेपी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद विपक्षी दलों और सरकार के फैसले पर सवाल उठाने वालों पर हमलावर है। वहीं कांग्रेस और अन्य विरोधियों की तरफ से अभी भी मोदी सरकार (Modi Government)  पर हमला जारी है।

नोटबंदी (Demonetisation)  पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने कहा कि मेरा सुझाव है कि पीएम मोदी (PM Modi)  ‘नोटबंदी दिवस’ (Demonetisation Day) मनाएं, वे अब क्यों नहीं मनाते? ऐसा इसलिए है क्योंकि वे जानते हैं कि नोटबंदी (Demonetisation)  के कारण प्लंबर, ड्राइवर, कलाकार, बिजली मिस्त्री आदि बर्बाद हो गए थे। पीएम मोदी (PM Modi)  और उनकी सरकार को (Demonetisation) सामाजिक और राजनीतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी (Azim Premji University) की रिपोर्ट के मुताबिक 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई और 100 लोगों की मौत हो गई। पीएम मोदी (PM Modi)  ने भारत की वर्कफोर्स को छोटा कर दिया है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की संविधान पीठ (Constitution Bench)ने केंद्र सरकार के 2016 में 500 और 1000 रुपये की श्रृंखला वाले नोटों को बंद करने के फैसले को सोमवार को 4:1 के बहुमत के साथ सही ठहराया। पीठ ने बहुमत से लिए गए फैसले में कहा कि नोटबंदी की निर्णय प्रक्रिया दोषपूर्ण नहीं थी।हालांकि न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना ने सरकार के फैसले पर कई सवाल उठाए। न्यायमूर्ति एस. ए. नज़ीर की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि आर्थिक मामले में संयम बरतने की जरूरत होती है और अदालत सरकार के फैसले की न्यायिक समीक्षा नहीं कर सकती।

पढ़ें :- Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस में लाख कोशिश के बाद भी आग पर क्यों नहीं पाया जा सका है काबू, सामने आ रही ये बड़ी वजह
Advertisement