AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर दो अज्ञात युवकों ने गुरुवार की दोपहर गोलियां चला कर मरने की कोशिश की ओवैसी ने इस हमले को साजिश बताते हुए विरोधियों को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि वह न तो डरने वाले और न ही सिक्योरिटी लेने वाले।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
बात दें कि यह घटना दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के छिजारसी टोल प्लाजा पर हुई। पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे cctv में कैद हो गई है। इसका वीडियो भी अब तेजी से viral हो रहा है।
गौरतलब हैं कि ओवैसी ने एक tweet के जरिए अपने विरोधियों को ये संदेश देने की कोशिश की। इस tweet में ओवैसी ने लिखा- ‘ना डरने वाला हूँ, ना सिक्योरिटी लेने वाला हूँ। मैं अपना चुनाव प्रचार जारी रखूँगा। अगर किसी माई के लाल में दम है तो मार के दिखाए मुझे।