Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज कहा-“PM मोदी नौकरियों के सवाल पर चीते की तरह भाग जाते हैं”

असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज कहा-“PM मोदी नौकरियों के सवाल पर चीते की तरह भाग जाते हैं”

By प्रिया सिंह 
Updated Date

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के मौके पर देश में करीब 70 साल बाद एक बार फिर से चीते दिखाई देंगे। पीएम की उपस्थिति में 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 8 चीते (5 मादा और तीन नर) छोड़े जाएंगे। जिसको लेकर विपक्ष उनपर लगातार हमला बोल रही है। इसी क्रम में “PM मोदी नौकरियों के सवाल पर चीते की तरह भाग जाते हैं” असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज कहा-“PM मोदी नौकरियों के सवाल पर चीते की तरह भाग जाते हैं”।

पढ़ें :- चाहे मुझे जिंदगीभर के लिए निलंबित कर दिया जाए, लेकिन मैं अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाना बंद नहीं करूंगा: बजरंग पुनिया

बताया जा रहा है कि 17 सितंबर की सुबह यह 8 चीते जयपुर लाए जाएंगे फिर यहां से इन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए कूनो नेशनल पार्क जाया जाएगा.।यह पहली बार होगा जब किसी मांसाहारी पशु को एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप लाया जा रहा है।

पढ़ें :- मई 2014 से अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रूड ऑयल में 32 प्रतिशत की गिरावट आई, पर मोदी सरकार की पेट्रोल-डीज़ल पर लूट जारी : खरगे
Advertisement