जोधपुर। राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल (Jodhpur Central Jail) में रेप की सजा काट रहे आसाराम (Asaram) को 12 साल बाद मंगलवार को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। आसाराम (Asaram) 12 साल 8 माह 21 दिन बाद जमानत पर बाहर आएगा। नाबालिग से यौन शोषण (Sexual Abuse) मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल (Jodhpur Central Jail) में सजा काट रहा था। मंगलवार को उसकी सजा स्थगित करने और जमानत से जुड़ी याचिका पर आज सुनवाई हुई और दोनों पक्षों का सुनने के बाद बेंच ने आसाराम (Asaram) को राहत दे दी। उनके वकील RS सलूजा ने उन्हें जमानत मिलने की पुष्टि की। आसाराम (Asaram) को 31 मार्च 2025 तक अंतरिम जमानत मिली है।
पढ़ें :- मानहानि मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर लगी रोक
अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण (Sexual Abuse)के मामले में अंतिम सांस तक कठोर करावास की जोधपुर सेंट्रल जेल (Jodhpur Central Jail) में सजा काट रहे आसाराम को मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच से बड़ी राहत मिली है। आसाराम की ओर से पेश की गई SOS याचिका पर सुनवाई के बाद आसाराम की 31 मार्च तक अंतिम जमानत मंजूर की गई है। राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच में जस्टिस दिनेश मेहता और विनीत जैन के न्यायालय में आसाराम के अधिवक्ता रविंद्र सलूजा निशांत बोड़ा और यशपाल राजपुरोहित ने पैरवी करते हुए न्यायलय में बताया कि आसाराम 12 साल 8 महीने 21 दिन से जेल में बंद है। उनकी उम्र और बीमारी का हवाला दिया गया।
राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) से अंतरिम जमानत (Interim Bail) मिलने के बाद निजी आरोग्य अस्पताल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लग गया। समर्थकों ने खुशी के मारे पटाखे फोड़े और जमकर नाचे। इस दौरान आसाराम ने अस्पताल की खिड़की से अपने समर्थकों का अभिवादन किया। आसाराम की झलक देखते ही सभी समर्थक नाचने गाने लगे। आसाराम के भक्तों को अब भी यकीन है कि उनके बापू निर्दोष हैं। बता दें कि, अंतरिम जमानत (Interim Bail) मेडिकल ग्राउंड पर मिली है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भी गुजरात में चल रहे बलात्कार केस में आसाराम को मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दे चुका है। जमानत सशर्त मिली। बाबा आसाराम राजस्थान पुलिस के जवानों की सुरक्षा में रहेगा।