Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2023 : भारत के सामने झुका पाकिस्तान, पीसीबी प्रमुख की एक न चली

Asia Cup 2023 : भारत के सामने झुका पाकिस्तान, पीसीबी प्रमुख की एक न चली

By Abhimanyu 
Updated Date

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian Team) के मैचों के वेन्यू को लेकर तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। बीसीसीआई (BCCI) ने साफ किया है कि भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच आगामी एशिया कप 2023 में होने वाला मुकाबला श्रीलंका में ही खेला जाएगा। डरबन (Durban) में बीसीसीआई के सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख जका अशरफ की मुलाकात के बाद बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है।

पढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डरबन में आईसीसी बोर्ड बैठक (ICC Board meeting in Durban) से पहले जय शाह और जका अशरफ (Jai Shah and Zaka Ashraf) के बीच एशिया कप के शेड्यूल (Asia Cup 2023 Schedule) को फाइनल करने के लिए एक अनौपचारिक मुलाकात हुई। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल (IPL chairman Arun Dhumal) के मुताबिक हमारे सचिव ने पीसीबी चीफ जका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप के शेड्यूल को लेकर चर्चा की जो अब आगे बढ़ चुका है। धूमल ने बताया कि भारतीय टीम आगामी एशिया कप में अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगी।

उन्होंने बताया कि एशिया कप 2023 में लीग चरण के 4 मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे, इसके बाद श्रीलंका में बाकी के मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले 2 मैच भी शामिल हैं। अगर भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती हैं तो तीसरा मुकाबला भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा। दोनों बोर्ड के अधिकारियों के बीच यह मुलाकात सिर्फ एशिया कप के शेड्यूल को फाइनल करने के लिए की गई है।

Advertisement