Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी को लेकर अभी तक विवाद की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान उसे होस्ट करने का राग अलाप रहा है, वहीं, एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) नए मेजबान की तलाश में जुटा हुआ है। ACC के अध्यक्ष जय शाह ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस मामले में अब जय शाह (Jai Shah) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, बांग्लोदश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष 28 मई को अहमदाबाद आएंगे।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
ये सभी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2023 फाइनल में शामिल होने के लिए आएंगे। जय शाह ने कहा कि, इस दौरान एशिया कप को लेकर भी चर्चा करेंगे। दिलचस्प बात इसमें यह है कि इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी का नाम नहीं है। दरअसल, नजम सेठी पाकिस्तान में एशिया कप करना चाहते हैं।
पाकिस्तान (Pakistan) दूसरे देश में एशिया कप कराए जाने का विरोध भी कर रहा है। पीसीबी के टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर आयोजित करने के प्रस्ताव को सदस्य देशों द्वारा अस्वीकार कर दिया गया था। इस मॉडल में कहा गया था कि पाकिस्तान अपने सारे मैच अपने देश में ही खेलेगा। वहीं, टीम इंडिया अपने मैच यूएई, दुबई, ओमान या फिर श्रीलंका में खेल सकती है।