Asia Cup IND Vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि, बारिश ने इस मुकाबले में खलल डाल दी है। ऐसे में मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है लेकिन इसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बेनतीजा रहा था। अगर बारिश नहीं होती है तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज
वहीं, भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। दोनों सलामी बल्लेबाज अर्धशतक बनाकर आउट हुए। वहीं, बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा है।
कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-4 के तीसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर भारत का स्कोर 147 रन बना लिया है। भारत की ओर से रोहित शर्मा 56 और शुबमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली 16 गेंदों में 8 रन और केएल राहुल 28 गेंदों 17 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिए हैं।