HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज

IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन ही बना पाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में पहले दिन सात विकेट खोकर 67 रन ही बना सकी। लिहाजा, ऑस्ट्रेलिया अब भी 83 रन पीछे है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन ही बना पाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में पहले दिन सात विकेट खोकर 67 रन ही बना सकी। लिहाजा, ऑस्ट्रेलिया अब भी 83 रन पीछे है।

पढ़ें :- Team India New Batting Coach: टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच का नाम आया सामने! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो सकती है नियुक्ति

दरअसल, भारतीय बल्लेबाजी के फ्लॉप रहने के बाद और 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया हावी रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को एक के बाद एक कर ढेर कर दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अब तक चार विकेट लिए हैं।

तीसरे ही ओवर में बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 10 रन बना सके। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को कोहली के हाथों कैच कराया, फिर अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। ख्वाजा आठ रन और स्मिथ खाता नहीं खोल सके। ट्रेविस हेड को डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड किया। वह 11 रन बना सके। वहीं, मिचेल मार्श छह रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सिराज ने इसके बाद लाबुशेन को एल्बीडब्ल्यू किया। वह 52 गेंद में दो रन बना सके।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भारतीय कप्तान बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया। वह तीन रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को एक विकेट मिला।

पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड; ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पछाड़ा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...