Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asian Games Cricket: क्वार्टरफाइनल में भारत ने नेपाल को 23 रनों से हराया, यशस्वी का धमाकेदार शतक

Asian Games Cricket: क्वार्टरफाइनल में भारत ने नेपाल को 23 रनों से हराया, यशस्वी का धमाकेदार शतक

By Abhimanyu 
Updated Date

Asian Games Cricket: एशियन गेम्स के पुरुष क्रिकेट इवेंट के पहले क्वार्टरफाइनल में भारत ने नेपाल को 23 रनों से हरा दिया है। इसी के भारत ने सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए।

पढ़ें :- झारखंड में शपथ ग्रहण के बाद हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए

क्वार्टर फ़ाइनल 1 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद भारत ने पहली पारी में निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। जिसमें यशस्वी जायसवाल की 100 रनों की शतकीय पारी का अहम योगदान रहा। इसके अलावा रिंकू सिंह ने 15 गेंदों पर 37 नाबाद आतिशी पारी खेली। नेपाल की ओर से दीपेन्द्र सिंह ने सर्वाधिक 2 विकेट लिये।

दूसरी पारी में 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। इस तरह से भारत ने इस मैच को 23 रनों से जीत लिया। नेपाल की ओर से दीपेन्द्र सिंह ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। गेंदबाजी में भारत की ओर से आवेश खान और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह को दो और रविश्रीनिवासन साई किशोर 1 विकेट मिला।

Advertisement