Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. आसिफ ने कोमल की हत्याकर शव को पत्थर से बांध नहर में फेंका, दिल्ली में सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे से मचा हड़कंप

आसिफ ने कोमल की हत्याकर शव को पत्थर से बांध नहर में फेंका, दिल्ली में सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे से मचा हड़कंप

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में सीमापुरी के सुंदरी नगर एक लड़की की हत्या के बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सुंदरी नगर में रहने वाली कोमल (Komal) को मारकर उसे पत्थर से बांधा गया और फिर लाश नहर में फेंक दी गई। पुलिस आसिफ नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो उसे लंबे समय से उसे जानता था। हत्याकांड को 12 मार्च को अंजाम दिया गया था, जबकि लाश 17 मार्च को बरामद की गई थी।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में टैक्सी चलाने वाले आसिफ की कोमल (Komal) से लंबे समय से जान पहचान थी। 12 मार्च को आसिफ (Asif ) ने कोमल (Komal) को सीमापुरी इलाके से अपनी कार में बिठाया। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान आसिफ (Asif )  ने गला दबाकर कोमल (Komal) की हत्या कर दी।

कोमल (Komal) की हत्या के बाद आसिफ (Asif )  ने लाश को ठिकाने के लिए हैरान करने वाली तरकीब निकाली। उसने शव को एक भारी पत्थर से बांध छावला इलाके में मौजूद नहर में फेंक दिया। कई दिनों तक पानी में रहने के बाद जब शव काफी फूल गया तो यह पानी की सतह पर आ गया। लोगों ने नहर में लाश देखकर पुलिस को खबर दी।

इससे पहले कोमल (Komal) के परिवारवालों ने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। लाश मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा छावला पुलिस स्टेशन (Chhawla Police Station) में दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने जल्द ही कड़ियों को जोड़ते हुए आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आसिफ के साथ और भी कोई इस अपराध में शामिल थी?

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
Advertisement