रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Aazam Khan) अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हेट स्पीच के चलते उनकी विधायकी भी चली गई है। लिहाजा अब रामपुर में उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव में आजम खान (Aazam Khan) समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा का लगातार प्रचार कर रहे हैं। इस चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान का एक विवादित बयान सामने आया है।
पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा
मंगलवार को शुतरखाना चौराहे पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे जेल में रहने की आज कोई तकलीफ नहीं है। वजह यह है कि वह गुजरा हुआ कल था। एक भयानक ख्वाब है, जो गुजर गया। मैं कल भी सही था और मैं आज भी सही हूं। मैंने कल भी जालिम को अच्छा नहीं कहा था और आज भी अच्छा नहीं कहूंगा।
अगर अक्ल होती तो वह लोग जो आज दावा कर रहे हैं कि 35 बरस बाद हमने छोड़ा है क्या उन्हें छोड़ने के काबिल छोड़ देता उन्हें। जो आज हमारे और तुम्हारे साथ हुआ है चार सरकारों में अगर मैंने ऐसा किया होता कसम खाकर कहता हूं बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले कहता कि पहले आजम खां से पूछ लो।