Assam-Meghalaya Border Clash: असम-मेघालय बॉर्डर पर मंगलवार सुबह फायरिंग की घटना हुई। इस फायरिंग में 5 लोगों की जान चली गई। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुलिस ने लकड़ी की तस्करी करने वाले ट्रक को रोका था, जिसके बाद झड़प हुई।
पढ़ें :- गौतम अडानी को एक और बड़ा झटका, केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ हुए समझौते को किया रद्द
इस दौरान फायरिंग में पांच लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए मेघालय सरकार ने अगले 48 घंटे के लिए 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
इस घटना के बाद मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि मेघालय पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर जांच की गई। उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की जाएगी। मैंने घटना पर असम के सीएम से बात की है और उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया है।