Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Assembly Bypoll Result: आप ने दो सीटों पर बनाई बढ़त; भाजपा, कांग्रेस और टीएमसी एक-एक सीट पर आगे

Assembly Bypoll Result: आप ने दो सीटों पर बनाई बढ़त; भाजपा, कांग्रेस और टीएमसी एक-एक सीट पर आगे

By Abhimanyu 
Updated Date

Assembly Bypoll Result: पंजाब, पश्चिम बंगाल व केरल की एक-एक और गुजरात की दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में 19 जून को मतदान हुए थे। जिसके बाद आज 23 जून को चारों राज्यों की पांचों विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना जारी है। जिसमें आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर बढ़त बना रखी है, जबकि भाजपा, कांग्रेस और टीएमसी एक सीट पर आगे चा रहे हैं।

पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अ​भिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट

दरअसल, पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन और पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन से खाली हुई थी। गुजरात की कादी सीट करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन, तो विसावदर सीट आप विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफे से रिक्त हुई थी। केरल की नीलाम्बुर विधानसभा सीट भी खाली हुई थी। चुनाव आयोग ने इन सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया था।

12 बजे तक रुझान

कादी (गुजरात) सीट: भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र कुमार (राजूभाई) दानेश्वर चावड़ा 29367 वोट से आगे (14/21 राउंड)

विसावदर (गुजरात) सीट: आम आदमी पार्टी उम्मीदवार इटली गोपाल 12317 वोट से आगे (15/21 राउंड)

पढ़ें :- अम्मान में हुआ गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, तीन देशों की यात्रा पर है पीएम

नीलांबुर (केरल) सीट: कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत 10482 वोट से आगे (16/19 राउंड)

लुधियाना पश्चिम (पंजाब) सीट: आम आदमी पार्टी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा 3558 वोट से आगे (8/14 राउंड)

कालीगंज (पश्चिम बंगाल) सीट: टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद 24955 वोट से आगे (8/23 राउंड)

Advertisement