Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Assembly Election 2022: यूपी समेत इन पांच राज्यों में लगी आज से आचार संहिता, जानिए कब-कब होंगे चुनाव

Assembly Election 2022: यूपी समेत इन पांच राज्यों में लगी आज से आचार संहिता, जानिए कब-कब होंगे चुनाव

By शिव मौर्या 
Updated Date

Assembly Election 2022: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कोरोना के समय चुनाव कराना बेहद ही चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में कोरोना के नियमों के अनुसार ही चुनाव कराये जाएंगे। इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच चर्चा की गई है।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

मुख्य चुनाव आयुक्त की तरफ से कहा गया है कि, चुनावों में कुल 18.3 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। यूपी में 29 प्रतिशत मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इस बार महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ी है। पोलिंग स्टेशनों में 16 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों की सुविधा के लिए एप बनाया गया है। इसके साथ ही इस बार चुनाव में प्रत्याशी आनलइन भी नामांकन कर सकेंगे।

इसके साथ ही आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को अखबारों, टीवी चैनलों पर प्रचार अभियान की अवधि के दौरान तीन बार अपने खिलाफ लंबित मुकदमों की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही पार्टियों को भी इसकी जानकारी देनी होगी कि उन्होंने ऐसे उम्मीदवारों को क्यों चुना है।

Advertisement