Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हैं। कोरोना संकट को देखते हुए चुनाव आयोग (Election commission) ने रैलियों पर 15 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया था। वहीं, अब इस प्रतिबंध को एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। यानी अब 22 जनवरी (22 January) तक रैलियों पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, इस दौरान वर्चुअल रैलियां होती रहेंगी।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
हालांकि, चुनाव आयोग (Election commission) ने राजनीति दलों को कुछ छूट भी दी है। चुनाव आयोग ने राजनीति दलों को अधिकतम 300 व्यक्तियों या हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ इनडोर बैठकें करने की अनुमति दी है। वहीं, इस दौरान राजनीति पार्टियों को कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दें कि, कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग (Election commission) ने रैलियां और नुक्कड़ सभाओं पर रोक लगा दी थी। साथ ही डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए लोगों की संख्या 5 निश्चित की गई थी। वहीं, अब चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी को देखते हुए प्रतिबंधों को 22 जनवरीत तक प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि, गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव होने हैं। इन राज्यों में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में होंगे।