Assembly Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के नौ जिलों में अंतिम चरण की 54 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान के बीच ही सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि पांच में से चार राज्यों में भाजपा सरकार बनाने में कामयाब होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने जो काम किया है। गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जनता उसका इनाम भी पार्टी को देगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी पांच में से चार राज्यों में सरकार बनाने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब में भी हमारी स्थिति में बहुत सुधार होने वाला है। यूपी में अच्छे बहुमत के साथ हमारी सरकार बनने जा रही है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
उन्होंने कहा कि’हम उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार बनाएंगे। गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि यूपी बहुत ही बड़ा प्रदेश है और यहां आर्थिक विकास के बहुत मौके हैं, लेकिन 2017 से पहले यह भ्रष्टाचारियों के हाथ में था। यहां पर गुंडागर्दी चरम पर थी।
पंजाब को लेकर जानें क्या है अमित शाह का आंकलन?
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हाल ही में एक मीडिया से इंटरव्यू में जब उनसे सवाल किया गया कि पंजाब में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इस सवाल का बड़ी चतुराई से जवाब देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि केवल ज्योतिषी ही बता सकते हैं कि पंजाब में क्या होगा? उन्होंने कहा कि यहां बहुकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है, जिसमें पांच दावेदार हैं। अमित शाह ने कहा कि हमारे पास राज्य में एक मजबूत कैडर नहीं है, जिसके फीडबैक के आधार पर मैं अनुमान लगा सकता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी समीक्षा के आधार पर कह सकता हूं कि ज्यादा फायदा पंजाब में नहीं दिख रहा है। हालांकि उसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि परिणाम घोषित होने से पहले कुछ भी कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अभी हमारी प्राथमिकता हर सीट पर अपने कैडर को मजबूत करना है।