नई दिल्ली: इस साल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2021) होने हैं. ऐसे में भारत चुनाव आयोग (Election Commission) अब इन राज्यों के लिए अपना प्लान बना रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोग पांच में से 3 राज्यों में 1 और 2 जबकि अन्य राज्यों में 2-3 और 6-8 चरणों में चुनाव कराने के मूड में है.
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
कयास लगाए जा रहे हैं कि तमिनलाडु, केरल और पुडुचेरी में भारत चुनाव आयोग एक ही चरण में चुनाव कराएगा, जबकि 2-3 चरणों में असम में चुनाव कराए जा सकते हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के लिए दो विकल्पों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बंगाल में 7-8 चरण या तो 5-6 चरण में चुनाव होंगे. हालांकि, 15 फरवरी के बाद आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों और चरणों पर आखिरी मुहर लगाएगा.
बता दें कि चुनाव आयोग ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि तमिलनाडु में 24 मई, पश्चिम बंगाल में 30 मई, असम में 31 मई, पुडुचेरी में 8 जून और केरल में 1 जून 2021 को राज्य सरकारों का कार्यकाल पूरा हो रहा है.