Astro for Kada : जीवन में सौन्यदर्य को बनाएं रखने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते है। सदियों से ही ऐसा प्रचलन में है। मंहगी धातुओं से बनी चीजों को धारण करने का रिवाज चलता आ रहा है। सोना ,चांदी , तांबा और पंचधातु, पीतल के बने आभूषण लोग पहनेते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विभिन्न धातुओं का आपके किस्मत से कनेक्सन है।कई बार कुछ लोग किसी भी धातु का कड़ा या ब्रेसलेट अपने हाथ में डाल लेते हैं। कुछ लोगों के लिए कलाई में पहना जाने वाला कड़ा शुभ तो कुछ के लिए अशुभ साबित होता है। ज्योतिष शास्त्र में विभिन्न धातुओं के कड़े को पहनने के लिए नियम बताए गए हैं। आइए जानते हैं।
पढ़ें :- Kaal Bhairav Jayanti 2024 : इस दिन मनाई जाएगी काल भैरव जयंती , जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
सोने का कड़ा
ज्योतिष के अनुसार सोने को सुख और सौभाग्य के लिए बेहद शुभ माना गया है क्योंकि सोना नवग्रहों में बृहस्पति ग्रह का कारक है। ज्योतिष के अनुसार मेष, सिंह, कन्या और धनु राशि के लिए सोने का कड़ा पहनना बेहद शुभ तो वहीं वृष, मिथुन, वृश्चिक और कुंभ राशि के लिए अनलकी साबित होता है। सोने का कड़ा हमेशा पुरुष का दाएं हाथ में और महिलाओं को बाएं हाथ में धारण करना चाहिए।
चांदी का कड़ा
ज्योतिष में चांदी का संबंध चंद्रमा और शुक्र ग्रह से माना गया है। ऐसे में जिन लोगों को चंद्र ग्रह और शुक्र ग्रह की शुभता पानी हो, उन्हें चांदी का कड़ा धारण करना चाहिए। मान्यता है कि चांदी का कड़ा पहनने पर व्यक्ति का मन हमेशा कूल बना रहता है।
पीतल का कड़ा
ज्योतिष के अनुसार पीतल का कड़ा हाथ में पहनने पर व्यक्ति की कुंडली में स्थिति मंगल, बुध और गुरु ग्रह बलवान होकर शुभ फल प्रदान करते हैं।
तांबे का कड़ा
ज्योतिष के अनुसार तांबे का संबंध नवग्रहों के राजा माने जाने वाले सूर्य देवता से है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर होकर कष्टों का कारण बन रहा है तो व्यक्ति को उसे दूर करने और शुभ फल को पाने के लिए विशेष रूप से तांबे का कड़ा पहनना चाहिए।
पढ़ें :- Griha Pravesh Muhurat 2025 : नए साल में गृह प्रवेश के ये है शुभ मुहूर्त , जानें डेट्स
लोहे का कड़ा
ज्योतिष में लोहे या फिर स्टील को शनि का प्रतीक माना गया है। ऐसे में लोहे के कड़े को पहनने वाले व्यकित को भूलकर भी गलत कार्य नहीं करना चाहिए । ज्योतिष के अनुसार लोहे का कड़ा मकर और कुंभ राशि के लिए शुभ माना जाता है।
अष्टधातु का कड़ा
सोना, चांदी, तांबा, सीसा, जस्ता, टिन, लोहा और पारा से मिलकर तैयार होने वाली को अष्टधातु कहते हैं। ज्येातिष के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में राहु रोड़े अटकाने का काम कर रहा हो या फिर व्यक्ति को हर समय तनाव बना रहता है तो उसे ज्योतिष की सलाह पर अष्टधातु का कड़ा धारण करना चाहिए। मंगलवार के दिन खरीदकर धारण करना चाहिए।