Astronaut Sunita Williams : कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर शुक्रवार को भावुक हो उठे। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने पृथ्वी पर मैसेज भेजा। उनके साथी बैरी विल्मोर ने अंतरिक्ष से पृथ्वी पर पैगाम भेजा है। सुनीता ने कहा , “यहां मैं खुश हूं। मुझे यहां रहना बहुत पसंद है।” विलियम्स ने कहा, “हम अगले कुछ महीनों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और स्टेशन पर बहुत कुछ करने जा रहे हैं।”
पढ़ें :- NASA Gave Good News : सुनीता विलियम्स के अंतरिक्षयान को नहीं है खतरा, 45 दिन से ज्यादा समय तक रह सकता है अपनी कक्षा में
उन्होंने कहा कि बोइंग कैप्सूल को हमारे बिना धरती पर वापस लौटते देखना आसान नहीं था। जून में बुच और सुनीता बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल से ही अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में गए थे। मगर कैप्सूल में खराबी आने की वजह से सुनीता और बुच को ISS में ही रुकना पड़ गया है। बोइंग कैप्सूल पिछले हफ्ते ही धरती के लिए रवाना हो चुका है।
पूर्ण चालक दल के सदस्य बने सुनीता और बुच
बोइंग कैप्सूल की वापसी के बाद सुनीता विलियम्स ने पहली बार सार्वजनिक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यहां ऐसा ही होता है। अब हमें दूसरे विकल्प की तरफ देखना होगा। सुनीता और बुच दोनों ISS के पूर्ण चालक दल के सदस्य हैं, जो ISS का रखरखाव करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। पिछले हफ्ते 2 रूसी और 1 अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री ने भी ISS में कदम रखा। इसके साथ ही ISS में अंतरिक्ष यात्रियों की संख्या 12 हो गई है।
सुनीता विलियम्स जल्द ही स्टेशन कमांडर का पदभार संभालेंगी। सुनीता विलियम्स का कहना है कि ISS में रहना इतना मुश्किल भी नहीं है, क्योंकि वो पहले भी वहां काम कर चुकी हैं। यह मेरा हैप्पी प्लेस है, मुझे अंतरिक्ष में रहना बेहद पसंद है।