मुंबई: बॉलीवुड में आज कई बड़े नाम है। इनमें से कुछ नाम उन सितारों के भी हैं जिनका परिवार एक्टिंग कई पीढ़ियों से करता आ रहा है। वहीं बॉलीवुड के कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जो काफी संघर्ष करके अपने मुकाम पर पहुंचे हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ कलाकारों से रूबरू करवाते हैं जो कभी थे मामूली व्यक्ति आज हैं बड़े सितारे।
पढ़ें :- Gold Smuggling Case : अभिनेत्री रान्या राव पर बीजेपी विधायक ने की गंदी टिप्पणी, बोले- शरीर के हर छेद में छिपाया होगा सोना
1. नवाजुद्दीन सिद्दकी
2. संजय मिश्रा
3. बोमन इरानी
4. इरफान खान
पढ़ें :- सिंकदर की शूटिंग हुई पूरी, क्लीन शेव लुक में नजर आये सलमान
5. अरशद वारसी
6. अक्षय कुमार
7. मनोज वाजपेयी
8. धर्मेश राघव