बरेली के बिथरी चैनपुर विधानसभा से BJP के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने 55 साल की उम्र में इंटरमीडिएट सेकेंड डिवीजन से पास कर ली। पास होने की खुशी में उन्होंने मिठाइयां बटवाईं हैं।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
जब वह अपने से कम उम्र के छात्रों के साथ परीक्षा केंद्र पर नजर आए तो सभी हैरान रह गए थे। दूसरे छात्रों की ही तरह पप्पू भरतौल हाथ में लेमिनेटेड एडमिट कार्ड, राइटिंग पैड और पानी की बोतल लिए नजर आए।
पप्पू भरतौल को साल 2017 में उन्हें भाजपा से विधानसभा चुनाव में टिकट मिला था। उन्होंने बरेली के बिथरी चैनपुर पर जीत भी दर्ज की, लेकिन साल 2022 में उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया।
गौरतलब है कि जिस समय बोर्ड एग्जाम दिया था उसी समय पप्पू भरतौल ने कहा था कि वह वकालत पढ़ कर वकील बनना चाहते हैं। इस बारे में राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने कहा, जब विधायक था तब महसूस किया कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को न्याया नहीं मिलता। इसी लिए मै लोगों की मदद करना चाहता हुं।