Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ather Energy 450 Apex Electric Scooter : एनर्जी  450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया टीजर सातने आया, शुरू हुई बुकिंग

Ather Energy 450 Apex Electric Scooter : एनर्जी  450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया टीजर सातने आया, शुरू हुई बुकिंग

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ather Energy 450 Apex Electric Scooter :  इलेक्ट्रिक वाहनों दौर शुरू हो गया है। वाहन कंपनियों में नये प्रोडक्ट लांच करने की होड लगी हुई है। इसी क्रम में एथर एनर्जी अपना नया 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है। कंपनी ने 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर  का नया टीजर जारी किया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और ग्राहक 2,500 रुपये की टोकन राशि पर इसे बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी अगले साल मार्च में शुरू हो सकती है। इसकी कीमत करीब 1.6 लाख रुपये एक्स-शोरूम होगी।

पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत

वार्प प्लस मोड
टीजर में एथर 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की तेज रफ्तार दिखाने की कोशिश की गई है। दरअसल, यह वार्प प्लस मोड के साथ आएगा, जो इसे अन्य एथर स्कूटर से तेज बनाता है।

मल्टी-लेवल रीजन ब्रेकिंग
इसमें पारदर्शी पैनल के साथ नई इंडियम ब्लू पेंट स्कीम में आएगा, जिसमें मल्टी-लेवल रीजन ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल और सिंगल-चैनल ABS की सुविधा भी होगी।

पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 3.7kWh की बैटरी मिलेगा, जो 150 किलोमीटर की रेंज देगी।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत
Advertisement