Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Grand premiere of ‘Tadap’: फिल्म तड़प के प्रिमियर पर स्पॉट हुए KL Rahul और Athiya Shetty, वायरल हुए हॉट तस्वीरें

Grand premiere of ‘Tadap’: फिल्म तड़प के प्रिमियर पर स्पॉट हुए KL Rahul और Athiya Shetty, वायरल हुए हॉट तस्वीरें

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड फेमस एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्‌टी (Ahan Shetty) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की अपमकिंग फिल्म ‘तड़प’ 3 दिसंबर (‘Tadap’ December 3) को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से 2 दिन पहले बुधवार यानी 1 दिसंबर को मुंबई में ‘तड़प’ का ग्रैंड प्रीमियर हुआ। इस फिल्म से अहान शेट्‌टी (Ahan Shetty) बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

पढ़ें :- Diljit Dosanjh Film Panjab 95: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 का टीजर इस दिन होगा रिलीज

फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर के मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे। वहीं अहान की बहन अथिया शेट्‌टी (Athiya Shetty) के साथ उनके बॉयफ्रेंड क्रिकेटर केएल राहुल (Boyfriend Cricketer KL Rahul) भी फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान वहां मौजूद रहे। अथिया ने राहुल का हाथ थामे प्रीमियर में एंट्री की थी।

दोनों ने साथ में कैमरों को स्माइल करते हुए पोज भी दिए। मीडिया के सामने यह अथिया और राहुल की साथ में पहली अपीयरेंस थी। प्रीमियर में अहान की गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ (girlfriend tanya shroff) भी मौजूद थीं।

पढ़ें :- Jailer 2 trailer released: Rajinikanth की फिल्म Jailer 2 का ट्रेलर जारी, धमाकेदार अंदाज में नजर आये सुपरस्टार

केएल राहुल ने अथिया और उनके पापा सुनील शेट्टी, मॉम माना शेट्टी, भाई अहान और उनकी गर्लफ्रेंड तान्या के साथ भी खूब पोज दिए। फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

जिसमें अहान, तान्या, तारा, अथिया, राहुल के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि ‘तड़प’ को मिलन लूथरिया ने डायरेक्ट किया है, जबकि साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूसर हैं।

Advertisement