Atiq-Ashraf Murder: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच आज अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तीनों आरोपियों अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। कोर्ट में इनकी पेशी के दौरान वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था।
पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना
परिजनों को सौंपा गया अतीक और अशरफ का शव
माफिया अतीक अहमद और अशरफ के शव को पोस्टमार्टम हो गया है। पोस्टमार्टम के बाद इन दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा गया है, इन दोनों को सुपुर्दे-ए-खाक कसारी मसारी कब्रिस्तान में किया जाएगा। दोनों का शव कब्रिस्तान में पहुंच गया है। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।