Atiq-Ashraf Murder Case: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद तीनों हत्यारे लवलेश तिवारी, अरूण मौर्या और सनी ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया। तीनों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना
वहीं, अब तीनों आरोपियों को नैनी जेल से निकालकर प्रतापगढ़ जिला जेल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से हत्यारोपियों को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि, शनिवार रात पुलिस सुरक्षा के बीच आरोपियों ने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद तीनों आरोपियों ने सरेंडर कर दिया था।
नैनी जेल में अतीक के कई गुर्गें हैं बंद
बताया जा रहा है कि अतीक के कई गुर्गे नैनी जेल में बंद हैं। इसको देखते हुए अतीक—अशरफ के हत्यारोपियों को प्रतापगढ़ की जेल में शिफ्ट किया गया है।
आखिर हत्यारोपियों ने क्यों मारी गोली?
पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि आखिर तीनों हत्यारोपियों ने अतीक और अशरफ को क्यों गोली मारी थी। बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा हरी है।
पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित