AtIq-Ashraf Murder Case: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है उसी तरह से खुलासे होने शुरू हो गए हैं। एक के बाद एक कई ऐसे चौंकान्ने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं, जिसको जानकर हर कोई हैरान हो जा रहा है। इस बीच जांच में माफिया अतीक के दफ्तर में पुलिस को खून के धब्बे और चाकू मिली है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
इसके साथ ही खूब से सने कपड़े भी मिले हैं। खून के धब्बे और खून से सने कपड़े मिलने के बाद कई तरह की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, अतीक का ये दफ्तर खंडहर हो चुका है। यहां पर सोमवार को यूपी पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंची। यहां खून के धब्बे दिखाई दिए। सीढ़ियों पर खून के ताजे धब्बे दिखाई दे रहे हैं।
पहले तल पर एक महिला की साड़ी और कुछ अंडर गारमेंट्स पुलिस को मिले हैं। आशंका है कि किसी महिला की यहां हत्या की गई है। इसके बाद उसका शव कहीं बाहर फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस ने अब इस एंगल पर भी पड़ताल शुरू कर दी है।