Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Atiq-Ashraf Murder : CGM Court ने तीनों शूटरों की चार दिन की रिमांड मंजूर की, पुलिस कर सकती है क्राइम सीन रीक्रिएट

Atiq-Ashraf Murder : CGM Court ने तीनों शूटरों की चार दिन की रिमांड मंजूर की, पुलिस कर सकती है क्राइम सीन रीक्रिएट

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) और अशरफ की हत्याकांड में शामिल तीनों शूटरों को लेकर सीजीएम कोर्ट (CGM Court) लेकर पहुंची है। माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) और अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेशी के लिए सीजेएम कोर्ट (CGM Court)  लाया गया।

पढ़ें :- अतीक अहमद के बेटे और शूटर गुलाम को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान

पुलिस की रिमांड (Police Remand)  अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई हुई। पुलिस ने तीनों शूटरों की 14 दिन की रिमांड मांगी है, लेकिन कोर्ट ने तीनों शूटरों की चार दिन की पुलिस रिमांड (Police Remand) मंजूर की। कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की टीम ने आरोपियों से पूछताछ के लिए 100 से ज्यादा सवाल तैयार किए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों से मोबाइल और हथियार को लेकर सवाल होंगे। पुलिस की टीम क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है। मंगलवार को हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम (SIT Team)ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) दिनेश कुमार गौतम की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों को तलब करने की मांग की थी।

सीजेएम(CJM)  ने पुलिस को आदेश दिया है कि आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पेश किया जाए। कस्टडी में ही अतीक और अशरफ की हत्या के कारण देर शाम तक कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस अधिकारियों ने जायजा भी लिया। तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जेल में बंद थे।

अतीक के गुर्गों के खौफ के कारण चारों को नैनी जेल से सोमवार को ही प्रतापगढ़ भेजा गया था। शूटरों को कचहरी तक लाए जाने के दौरान पूरे रास्ते चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं। कचहरी छावनी में तब्दील है। जांच एजेंसियों के साथ-साथ आरएएफ (RAF) और पीएसी (PAC) के जवानों की तैनाती है।

पढ़ें :- माफिया अतीक अहमद का बेटा बाल गृह से रिहा, बुआ को सुपुर्द करने का सीडब्ल्यूसी ने दिया आदेश

सूत्रों के हवाले से खबर है कि अतीक अहमद ( Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) और आयशा नूरी (Ayesha Noori) कौशांबी के कछार में छिपे हैं। शाइस्ता और आयशा के साथ शूटर साबिर भी है। शाइस्ता और आयशा नूरी लगातार नंबर बदल रहे हैं।

Advertisement