Atiq Ashraf Murder: गैंगस्टर अतीक और अशरफ अहमद की पुलिस हिरासत में हत्या करने वाले तीन शूटरों को आज प्रयागराज में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा। काफी सुरक्षा के साथ उनको कोर्ट में पेश किया गया है।
पढ़ें :- Lucknow News: फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय की हत्या, शव को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंका
बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ अहमद की हत्या करने वाले तीनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा। इन तीनों हमलावरों नाम मोहित उर्फ सन्नी (23), लवलेश तिवारी (22) और अरुण मौर्य (18) को वर्तमान में प्रतापगढ़ जेल में रखा गया है। एसटीएफ डीआईजी आनंद देव तिवारी ने कहा कि पुलिस तीनों हमलावरों की रिमांड मांगेगी।
एसटीएफ डीआईजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अतीक-अशरफ की हत्या मीडिया के सामने की गई थी। तीनों हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। हम उन्हें पुलिस रिमांड पर लेंगे और जानकारी जुटाई जाएगी कि क्या कोई सिंडिकेट था पूछताछ के दौरान गोली मारने के पीछे के असली मकसद का पता लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि शनिवार की रात अतीक और अशरफ को तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीनों आरोपी पत्रकार के रूप में पहुंचे थे।