Atiq-Ashraf Murder: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव को कड़ी सुरक्षा के बीच कसारी मसारी कब्रिस्तान लाया गया है। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। कब्रिस्तान में जाने के लिए पुलिस ने लोगों की पूरी चेकिंग की, जिसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक और अशरफ के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है।
पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव
दोनों बेटों के साथ पहुंची बहनें
बता दें कि, अतीक अहमद के दोनों बेंटे एहजम और अबान को कसारी-मसारी कब्रिस्तान लाया गया था। इसके साथ् ही अतीक की बहनें भी वहां पर पहुंच गई हैं। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में अतीक के कई रिश्तेदार भी कब्रिस्तान आए हैं।
ताबड़तोड़ गोलियां मारकर की गई थी हत्या
बता दें कि, बीती देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कॉल्विन अस्पताल परिसर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मेडिकल जांच के लिए पुलिस दोनों भाइयों को लेकर रात करीब दस बजे कॉल्विन अस्पताल पहुंची थी, जहां गेट पर तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद तीनों हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।