नई दिल्ली। “कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों”…ये लाइनें धीरेंद्र पुंडीर पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं, जिनकी मेहनत और लगन से न्यूज़ स्टेट उत्तरप्रदेश/उत्तराखंड लगातार शीर्ष पर बना हुआ है। एक बार फिर टीआरपी की रेस में इस चैनल ने सबको पीछे छोड़कर नंबर वन स्थान हासिल किया है।
पढ़ें :- शंकराचार्य ने महाकुंभ पर चंद्रशेखर के 'पापी' वाले बयान पर सुनाई खरी-खरी; बोले- वो नहीं आए हैं तो ठीक है, वो पुण्यात्मा होंगे
दरअसल, लगातार पिछले चार सप्ताह से न्यूज स्टेट उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड नंबर वन पायदान पर बना हुआ है। न्यूज स्टेट उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड को नंबर वन में लाने वाले और कोई नहीं बल्कि न्यूज स्टेट उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के संपादक धीरेंद्र पुंडीर हैं, जब से धीरेंद्र पुंडीर को न्यूज स्टेट उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड की कमान मिली है तब से लगातार न्यूज उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड नंबर पर आ पहुंचा है।
पुंडीर जी का जलवा यही है वो जहां रहते हैं खुद भी पत्रकारिता में नंबर पर रहते हैं। साथ ही साथ संस्थान को भी नंबर वन बनाने के कार्य करते हैं। आज तक न्यूज चैनल में भी उन्होंने 12 वर्ष तक कार्य किया और वहां भी अपने काम का लोहा मनवाया है। संस्थान में अपनी मेहनत के दम पर वो जाने जाते हैं। यही कारण है की आज पहले पायदान में न्यूज़ स्टेट उत्तर प्रदेश उत्तराखंड आ पहुंचा है और रीजनल चैनलों में सबको पिछड़ते हुए पहले पायदान में आज शामिल है।