Best Selling Car Maruti WagonR : आटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी की डिमांड बराबर बनी हुयी है। पिछले महीने (अप्रैल 2023) में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर रही है, इसकी 20,879 यूनिट बिकी हैं। बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के मे प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने वाली मारुति ने बीते साल के अप्रैल महीने की तुलना में बिक्री में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़त की है। क्योंकि अप्रैल 2022 में वैगनआर की 17,766 यूनिट बिकी थीं। तो चलिए, ऐसे में आपको देश में अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकी कार- मारुति वैगनआर के बारे में बताते हैं।
पढ़ें :- Gauhar Khan new Mercedes-Benz : गौहर खान ने खरीदी नई मर्सिडीज-बेंज, जानें लग्जरी कार की कीमत
इसमें दो इंजन ऑप्शन- 1-लीटर पेट्रोल (67PS & 89Nm) और 1.2-लीटर पेट्रोल (90PS & 113Nm) आते हैं। 1-लीटर इंजन के साथ cng kit (57PS & 82.1Nm) का ऑप्शन भी है। CNG variant में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है जबकि पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल के अलावा 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है।
फीचर्स और कीमत
यह 5-सीटर कार है. इसमें 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और 14 इंच अलॉय व्हील, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल में) जैसे फीचर मिलते हैं. वैगनआर कार की कीमत 5.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होकर 7.42 लाख रुपये तक जाती है.