Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News : Activa H-Smart की डिलीवरी हुई शुरू, टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत इतने रुपये है

Auto News : Activa H-Smart की डिलीवरी हुई शुरू, टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत इतने रुपये है

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto News :  Activa H-Smart: टू-व्हीलर बाजार में युवा दिलों की धड़कन Activa H-Smart की डिलीवरी हुई शुरू हो गयी है। बेस्ट सेलिंग स्कूटर Activa H-Smart को 74,536 रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया है।  इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 80,537 रुपये तक जाती है। Activa H-Smart की खास बात ये है कि इसमें एंटी थेफ्ट फीचर्स दिया गया है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

कंपनी ने Activa H-Smart के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें मौजूदा एक्टिवा 6जी का 110 cc Single Cylinder, Air Cooled, Engine दिया गया है जो 7.73 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 7.68 एनएम का peak torque देता है। भारत में इसका मुकाबला TVS Jupiter and Hero Maestro एज से है।

कंपनी Activa H-Smart को कुल छह रंगों में ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ पेश कर रही है। एक्टिवा एच-स्मार्ट का डिजाइन मौजूदा जनरेशन की एक्टिवा 6जी के जैसा है। इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें led headlight के साथ बल्ब इंडिकेटर दिए गए हैं। स्कूटर के फ्रंट में Telescopic Fork Suspension के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम मिलता है।

Advertisement